Monday, January 4, 2010

करोड़ों से बुझेगी लाखों की प्यास

मुख्यालय को भेजा कंटीजेंसी प्लान,
मंजूरी मिलते ही शुरू होगा काम,
चूरू, 4 जनवरी। सर्दियों में लोगों के प्यासे हलक तर करने के लिए जलदाय विभाग ने आठ करोड़ 89 लाख 38 हजार रुपए का कंटीजेंसी प्लान मुख्यालय को भेजा है। मुख्यालय की मंजूरी मिलने के बाद पेयजल संकट दूर करने के लिए प्लान के तहत कार्य शुरू हो जाएगा। अधिकारिक जानकारी के अनुसार कंटीजेंसी प्लान के तहत जनवरी से मार्च के दौरान जिले में 42 नए नलकूप व 85 नए हैण्डपम्प खोदे जाने प्रस्तावित हैं। साथ ही तीन पुराने नलकूपों को गहरा किया जाना है। इसके अलावा पेयजल किल्लत से जूझ रहे इलाकों में पानी के टैंकर भेजे जाने पर 38.55लाख तथा पेयजल स्रोतों की रखरखाव परतीन करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए जाने प्रस्तावित हंै।
दौड़ाएंगे पानी के टैंकर
जिलेवासियों की प्यास बुझाने के लिए पीएचईडी की ओर से पानी के टैंकर भी दौड़ाए जाएंगे। प्रस्ताव में चूरू खण्ड के गांवढाणी नायकान, ढाणी गुजरान, सूरतपुरा, रतनगढ़ खण्ड के गांव छावड़ी मीठी, भींचरी, तारानगर खण्ड के गांव कालोरी, देवीपुरा, राऊ टिब्बा, न्यांगली, पाबासी, रतनपुरा, जयपुरिया खालसा, जयपुरिया पट्टा, अमरपुरा धाम, लाखलाण छोटी, सिलायचो का बास, कोटवाद नाथावतान, ढाणी पूनियां, भैरूसिंह की ढाणी, धींगी, भैरूसर, ढाणी मोतीङ्क्षसह व मठोड़ी में पानी के टैंकर भेजे की आवश्कता जताई गई है।
इन गांवों में नलकूप
चूरू खण्ड के गांव नाकरासर, धोधलिया, खासोली, सुजानगढ़ खण्ड के गांव जैतासर, सिकराणाताल, सेठों की ढाणी, नब्बासर, खिंचीवाला, क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना मंगलूना पार्ट द्वितीय, लालगढ़, परेवड़ा, रतनगढ़ खण्ड के गांव बीरमसर में खिचड़ों की ढाणी, भूखरेड़ी में ढाणी धायलों की, लोहा में ढाणी मेघवाल, लूणासर, जेगनिया बीकान, आबड़सर, लाछड़सर, हुडेरा अगुणा, भानूदा बीदावतान, परसनेऊ, आलसर, नोसरिया, तारानगर खण्ड के गांव किरतान-खैरू बड़ी, आरडब्ल्यूएसएस बालान, आरडब्ल्यूएसएस बेवड़ में नलकूप खोदे जाने प्रस्तावित हंै।
यहां पर हैण्डपम्प
सुजानगढ़ खण्ड के गंाव जैतासर, मलसीसर, राजियासर खारा, धातरी, जोगलिया, ढाणी कुम्हारान, रामपुरा, अणखोल्यां, जीनरासर, बोथियाबास, राजपुरा, नीमड़ी चारणान, भानीसरिया, बामणिया, चाड़वास, भोजलाई, बिलासी, बासी अगुणी, भानीसरिया हीरावतान, नीमड़ी बिदावतान, चूहास, बिड़ास, तोलियासर, डूंगरास आथुणा, गोपालपुरा, बोबासर, रतनगढ़ खण्ड के गांव टीडियासर, छावड़ी खारी, भींचरी, भरपालसर बीदावतान, गोरीसर, मौलीसर छोटा, तारानगर खण्ड के गांव कालोड़ी, देवीपुरा, सुलखनिया बड़ा, राऊताल, रावतसर कूंजला, सांखण ताल, समरपुरा, पाबासी में हैण्डपम्प खोदे जाने प्रस्तावित हैं।
------
जनवरी से मार्च 10 के लिएकंटीजेंसी प्लान का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है।जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। आगामी तीन माह के दौरान जिले में कहीं भी पेयजल किल्लत नहीं आने दी जाएगी।
-अनिल श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता, पीएचईडी, चूरू
प्रस्तुतकर्ता विश्वनाथ सैनी

No comments:

Post a Comment