Saturday, April 10, 2010

पंचायत भवनों का निखरेगा रूप

पांच-पांच हजार रूपए उपलब्ध करवाए जाएंगे
चूरू। इसे महात्मा गांधी रोजगार गारण्टी योजना के सुचारू संचालन का प्रयास कहे या ग्राम पंचायत को आदर्श बनाने की कवायद। कारण जो भी हो मगर पंचायत भवन का रूप निखरना तय है। अब पंचायत भवन न केवल बाहर बल्कि भीतर से भी चमक उठेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
जिले की समस्त 249 ग्राम पंचायतों को महानरेगा की प्रशासनिक मद से पांच-पांच हजार रूपए उपलब्ध करवाए जाएंगे। जिसका उपयोग पंचायत भवन की दीवारों पर सफेदी, दरवाजों व खिडकियों पर रंग-रोगन, आवश्यक सामग्री जैसे फर्नीचर, पंखा व दरी खरीदने तथा पानी की सुविधा उपलब्ध कराने में करना होगा।
इससे न केवल पंचायत भवन सुव्यवस्थित एवं सुदृढ होगा बल्कि ग्राम सेवकों व ग्राम रोजगार सहायकों को महानरेगा का कार्य सम्पादित करने में भी आसानी रहेगी। अघिकारिक जानकारी के अनुसार जिले के समस्त कार्यक्रम अघिकारियों को दस अप्रेल तक अपने क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के खातों में पांच हजार रूपए हस्तांतरित करने तथा अपनी निगरानी में ग्राम सेवकों के माध्यम से 25 अप्रेल तक राशि का उपयोग करवाने के आदेश दिए जा चुके हैं।
~~~~~
नरेगा का नाम भी होगा
गांवों में महानरेगा की कागजी कार्यवाही पंचायत भवन में बैठकर पूरी की जाती है। योजना का समस्त रिकॉर्ड भी पंचायत भवन में रखा जाता है। ऎसे में अब पंचायत भवन पर पंचायत के नाम के साथ-साथ 'महानरेगा संदर्भ केन्द्र' मोटे अक्षरों में लिखवाया जाएगा।
~~~~~~~
हर भवन की होगी श्रेणी
पंचायत भवनों को निखारने के लिए 25 अप्रेल तक का समय तय किया गया है। इसके बाद विभिन्न अघिकारियों से पंचायत भवन का निरीक्षण करवाया जाएगा। निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर पंचायत की अ, ब,स एवं द श्रेणी निर्घारित की जाएगी।
~~~~
पंचायत भवनों की दशा सुधारने की दिशा में कदम बढा दिए हैं। कार्यक्रम अघिकारियों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें निरीक्षण का भी प्रावधान रखा है। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करेंगे।
-अबरार अहमद, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं सीईओ जिला परिषद, चूरू

3 comments:

  1. अच्छी खबर है ... शुभकामनाएं....

    ReplyDelete
  2. purskar ke liye chayan hone par badhyi ho janab. ye aapki mehnat or kam ke parti lagan ka hi prtifal hai ki etne kam samay main aap es mukam par ho ek bar fir se badhayi .....

    ReplyDelete
  3. पुरूस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई,हालाँकि बीकानेर संस्करण में संक्ष्पित समाचार छपा है!आपकी योग्यता का सम्मान हुआ..ये बहुत अच्छी खबर है!!

    ReplyDelete